10th Ke Baad Kya Kare: 10वीं के बाद क्या करें जॉब या पढ़ाई, पूरी जानकारी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

10th Ke Baad Kya Kare : दोस्तों अगर आप 10वीं के बाद क्या करें सोच रहें हैं तो आपके लिये अच्छी खबर है हमने यहाँ 10 वीं के बाद करियर कैसे बनाए इसके लिये बेहतर विकल्प के बारे में बताया है। आप में से ज्यादातर स्टूडेंट इस साल 10वीं की परीक्षा दिए होंगे या पहले ही दसवीं की परीक्षा पास कर ली होगी तो ऐसे लोगों के लिए करियर बनाने के कई विकल्प हैं। जो इस आर्टिकल में शुरू से अंत तक दिए गए हैं इन्हें आप फॉलो कर सकते हैं इनके बारे में एक-एक करके हम विस्तार से समझेंगे। आखिर दसवीं के बाद क्या करें पढ़ाई या जॉब?

इस आर्टिकल में दसवीं के बाद करियर बनाने के कई कोर्स दिए गए हैं। इसके अलावा दसवीं के बाद अच्छी सैलरी वाली सरकारी नौकरी कौन-कौन से हो सकते हैं इसके बारे में भी पूरी जानकारी दी गई है जिससे अपना कैरियर सुरक्षित बना सकें। दसवीं के बाद ज्यादातर स्टूडेंट क्या पता नहीं होता है कि उन्हें दसवीं के बाद क्या करना चाहिए, जॉब करना चाहिए या फिर कोई अच्छा कोर्स करके फ्यूचर की प्लानिंग करनी चाहिए। अगर आप 10वीं के बाद अपने करियर को लेकर चिंतित हैं तो इस 10th Ke Baad Kya Kare आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े।

10th Ke Baad Kya Kare Overview

Article Name10th Ke Baad Kya Kare
Carrier Option 10th के बाद कोर्स या जॉब
Category Important
10th ke baad kya kare coursesCheck Below
10th ke baad kya kare jobCheck Below
websitehttps://upmspedu.com/
10th Ke Baad Kya Kare
10th Ke Baad Kya Kare

10th Ke Baad Kya Kare

अगर आप भी इस बार 10वीं की परीक्षा देने जा रहें हैं और अपने करियर को लेकर चिंता कर रहें हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि दसवीं के बाद क्या करना चाहिए। आपको जॉब करनी चाहिए या फिर कोई कोर्स करना चाहिए जिससे फ्यूचर में आप कुछ अच्छा कर पाए। आखिर क्या करें कैसे अपना करियर बनाएं और पैसा कमाए। पढ़ाई करने का हमारा एक उद्देश्य नहीं होना चाहिए, कोर्स करना चाहते हैं नीचे ऐसे कोर्स दिए गए हैं जिनमें आप अपना कैरियर बना सकते हैं अथवा आगे की तैयारी भी कर सकते हैं।

जब भी हम पढ़ाई करते हैं तो हमारा कई उद्देश्य होता है कि हमें उसे कोर्स के करने के बाद क्या मिलेगा, क्या हम अपना कैरियर बन पाएंगे, क्या हमें उससे कुछ सीखने को मिल रहा है। पढ़ाई आपकी दैनिक जीवन में भी काम आती है इसलिए आप जितना पढ़ाना चाहे पढ़े, हालांकि मैं यहां आपको सजेस्ट करूंगा सिर्फ करियर बनाने के लिये।

अगर आप पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो आप 12वीं भी कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे जब भी किसी कोर्स का चुनाव करें तो अपने सब्जेक्ट चुनकर करें जिसमें आपकी रूचि हो या कहें तो जिसमें आपको बेहतर विकल्प नज़र आये। अगर आपको डॉक्टर का कोई कोर्स करना चाहते हैं तो 12वीं साइंस में बायोलॉजी का चुनाव करें। अगर आप इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते हैं तो 12वीं मैथमेटिक्स का चुनाव करें। अगर आप आईएएस या पीसीएस की तैयारी करना चाहते हैं तो आप आर्ट विषय का चुनाव कर सकते हैं।

10th ke baad course

10वीं कक्षा पास करते ही हर छात्र के मन में यह सवाल जरूर होता है कि अब आगे क्या करें? यह बहुत महत्वपूर्ण विषय होता है, क्योंकि एक सही या गलत फैसला ही आपके भविष्य की दिशा को तय करता है। अब साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स में से कौन-सा स्ट्रीम का चुनाव करें? क्या कोई प्रोफेशनल कोर्स करना चाहिए अथवा डिप्लोमा बेहतर विकल्प रहेगा? सरकारी नौकरी की तैयारी करनी चाहिए है अथवा किसी तकनीकी क्षेत्र में जाना सही है? इन सभी सवालों के जवाब आपके लिये जानना जरूरी है ताकि आप अपने रुचि और कौशल क्षमता के आधार पर सही करियर का चुनाव कर सकें। नीचे 10वीं के बाद उपलब्ध सभी करियर ऑप्शन्स की विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।दसवीं के बाद आप निम्न कोर्स का चुनाव कर सकते हैं।

क्रम 10th ke baad course 10वीं के बाद कोर्स डिटेल में
1.साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स से 12वींDetails
2.डिप्लोमा कोर्सDetails
3.पॉलिटेक्निक कोर्सDetails
4.आईटीआई कोर्सDetails
5.पैरामेडिकल कोर्सDetails
6.शॉर्टटर्म कोर्सDetails

10th के बाद कौन सा विषय चुनें?

10वीं के बाद एक सही विषय का चुनाव करना आवश्यक होता है क्योंकि इसी पर आपके आगे का भविष्य टिका होता है। इन्हीं विषय को हम 11वीं और 12वीं की कक्षा में भी पढ़ते हैं। हालांकि 10 ke baad kya kare आपके सामने कई विकल्प होते है। नीचे हमने मुख्य विकल्प बताए हैं देखें –

1.कला वर्ग (Arts)
2.साइंस वर्ग (Science : math/bio)
3.काॅमर्स वर्ग
  1. कला वर्ग (Arts) : इसका चुनाव ऐसे अभ्यर्थियों द्वारा किया जाता हैं जिनकी रूचि कम होती है या उनके अंक 10वीं में 50% से भी कम आते हैं। वही कुछ अभ्यार्थी जो आगे सिविल परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं वे भी इसका चुनाव करते हैं। यह एक लोकप्रिय विषय भी माना जाता है। आपका इसे चुन सकते हैं। इसमें जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स, सोशल साइंस, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, इतिहास, संस्कृत, अंग्रेजी आदि विषय आते आते हैं।
  2. साइंस वर्ग (Science) : ज्यादातर अभ्यर्थियों द्वारा इसका चुनाव किया जाता है क्योंकि वे गणित या बायोलॉजी विषय को चुनकर आगे की तैयारी करना चाहते हैं। जैसे अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो बायोलॉजी का चुनाव करें यदि आप इंजिनियरिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो math का चुनाव करें। इस आधार पर साइंस के दो भाग होते हैं अपने रूचि और सहूलियत के अनुसार इसका चुनाव कर सकते हैं।
  3. कामर्स वर्ग : इस विषय का चुनाव ऐसे विद्यार्थी करते हैं जो बैंकिंग के क्षेत्र में अपना करियर स्थापित करना चाहते हैं। इसमें वाणिज्य गणित मुख्य विषय होता है। इसके अन्तर्गत एकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स विषय शामिल होते हैं।

10th ke baad jaldi नौकरी चाहिए तो ये करें

ITI : अगर आप 10वीं के बाद जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं तो आईटीआई अच्छा विकल्प हैं। आप 10वीं पास करने के बाद आईटीआई में एडमिशन लें सकते हैं लेकिन ध्यान रहे इसमें कई विषय होते हैं जैसे इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटर, मोटर मैकेनिक, कंप्यूटर आदि प्रमुख हैं। वहीं आईटीआई के कोर्सेज 6 माह से लेकर 2 वर्षीय होते हैं। इसमें कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग कंप्यूटर का अच्छा स्कोप माना जाता है। जिसमें कंप्यूटर रिपेयरिंग, हार्डवेयरिंग, नेटवर्किंग के बारे में सिखाया जाता है। इस क्षेत्र में अच्छी नौकरियां होती हैं।

इंजीनियरिंग या पॉलिटेक्निक: इसमें अलग अलग ट्रेड जैसे मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल आदि में पाॅलिटेक्निक कर सकते हैं। यह 3 वर्षीय कोर्स होता है और इसे करने के बाद आप प्राइवेट जॉब कर सकते हैं। सरकारी के लिये परीक्षा पास करनी होगी फिर आप किसी विभाग में जेई बन सकते हैं।

नॉन इंजीनियरिंग डिप्लोमा: अगर आपकी रुचि टेक्निकल क्षेत्र में नहीं है तो आप नॉन टेक्निकल डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं। यह भी 3 वर्षीय कार्यक्रम होता है। इसमे आपको फैशन डिजिगनिंग, कमर्शियल आर्ट और टेक्सटाइल्स आदि की पढ़ाई की जाती है। हालांकि यह कोर्स ज्यादातर लड़कियों के लिए अच्छा ऑप्शन है।

होटल मैनेजमेंट :आप चाहे तो 10वीं के बाद सीधे होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कर सकते है इसमें भी आपका भविष्य सुरक्षित हो सकता है। वहीं आप चाहे तो मीडिया के अन्तर्गत 10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं। इसका भी आज के दौर में खूब स्कोप है।

10th ke baad ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

आज के दौर में पैसा कमाने के कई ऐसे तरीके हैं जिन्हें आप घर बैठे भी कर सकते हैं सिर्फ अपने मोबाइल फोन से और पैसा कमा सकते हैं। जैसे यूट्यूब पर वीडियो बनाना या सोशल मीडिया के जरिए जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम आदि पर वीडियो या रील्स डालकर अपने पेज को मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते हैं।

अलावा अगर पैसा कमाना चाहते हैं तो प्रमोशन करने के लिए आप पैसे ले सकते हैं और अपने सोशल मीडिया पेज पर उसका प्रमोशन करके भी पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो आप लेट मार्केटिंग कर सकते हैं अथवा किसी भी प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन में रख करके भेज सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। आप चाहे तो अपने घर पर ही कोई बिजनेस खोल सकते हैं पैसा कमा सकते हैं।

Our Social MediaLink (follow)
Facebook PageClick Herewww.upmspedu.com
Instagram PageAvailable Soon
Telegram Channel Join Uswww.upmspedu.com
Whatsapp ChannelFollow Uswww.upmspedu.com
Pinterest Follow Uswww.upmspedu.com
Twitter (X)Available Soon

अगर आप इसपर विस्तृत जानकारी हासिल करना चाहते है तो कमेंट करें और इसे शेयर करें।

10th के बाद क्या करें?

दसवीं पास करने के बाद करियर बनाने के लिए कई विकल्प आपके सामने होते हैं अगर आप साइंस आर्ट या कॉमर्स में से कोई एक विषय का चुनाव करके उसी के अनुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं। दसवीं के बाद आप डिप्लोमा पॉलिटेक्निक जैसे कोर्स आसानी से कर सकते हैं और कम समय में एक अच्छी जॉब का सकते हैं।

दसवीं के बाद करियर कैसे बनाएं

अगर आपने 10 पास कर लिया है और आपको अपने करियर की चिंता है तो के लिए डिप्लोमा एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आप चाहे तो दसवीं के बाद 12वीं की पढ़ाई मेडिकल अथवा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कर सकते हैं।

Leave a Comment