UP Board Topper Kaise Bane 2025: हर साल लाखों की संख्या में विद्यार्थी यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा देतें हैं लेकिन ज्यादातर विद्यार्थी यूपी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल नहीं कर पाते हैं। क्योंकि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं टॉपर कैसे बने उन्हें ये नहीं पता होता है। दरअसल यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें, क्या क्या सीक्रेट तरीका है कोई नहीं बताता, ऐसा इसीलिए भी होता है क्योंकि कोई नहीं चाहता है आपके अंक अच्छे आये और उनकी जगह आप टॉपर बन जाओ। हालांकि इस लेख में आप जानेंगे पिछले वर्ष के टॉपर्स ने क्या कहा और वो अपनी तैयारी कैसे करते हैं। इस बार आप भी यूपी बोर्ड एग्जाम में टॉप कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) प्रयागराज द्वारा प्रत्येक वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षायें आयोजित कराई जाती हैं। ऐसे में लाखों अभ्यार्थी हर हाल यूपी बोर्ड का पेपर देतें हैं। अगर आप भी UP Board Exam 2025 में शामिल हुए हैं तो ये लेख आपके काम का है इसमें UP Board Topper Kaise Bane इसकी पूरी सीक्रेट टिप्स और ट्रिक बताई गई है जिसे आप फॉलो करके इस साल टॉपर बन सकते हैं।
अगर आप भी यूपी बोर्ड में अच्छे अंक लाना चाहते हैं अथवा टॉपर बनना चाहते हैं लेकिन आप नहीं जानते हैं कि कैसे अपनी तैयारी करें और क्या पढ़ें क्या छोड़े, किन विषयों पर ध्यान देना आवश्यक है और कॉपी किस तरह लिखनी चाहिए, प्रश्न का उत्तर देने का तरीका क्या होता है, क्योंकि ज्यादातर स्टूडेंट को जानकारी नहीं होती इसीलिए उनके अंक कम आते हैं और कुछ गिने चुने ही यूपी बोर्ड टॉप करते हैं, तो पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप दी गई है इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें।
और UP Board Me Top Kaise Kare पूरा सीक्रेट तरीका जानें। और इस प्रक्रिया का पालन करना आज से ही शुरू करें। इसके अलावा यूपी बोर्ड रोल नंबर कैसे निकालें और यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड चेक कैसे करें यह प्रक्रिया भी इस वेबसाइट पर सीख जायेंगे इसलिए इस वेबसाइट के टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को फॉलो करके जुड़ जाईये।
UP Board Topper Kaise Bane
यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉपर्स बनने के लिये कुछ महत्वपूर्ण टिप्स और ट्रिक हैं जिन्हें आपको फॉलो अवश्य करना चाहिए। वास्तव में टॉपर्स की माने तो जिन्होंने पिछले वर्षों में टॉप किया है वे भी इन्हीं तरीको को फॉलो करते हैं। वैसे तो यूपी बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने के लिये कई तरीके हैं लेकिन मार्गदर्शन अच्छा होना चाहिए साथ ही आपके लिये कितना सुविधाजनक है और कैसे उसे फॉलो करते हैं ये भी काफी मायने रखता है।
सबसे पहले UP Board Topper Kaise Bane Overview देखें, नोट्स तथा यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़े न्यूज़ अपडेट के लिये इस वेबसाइट upmspedu.com को याद कर लीजिये या किसी को शेयर कर दीजिये इससे आपके पास भी save हो जायेगा।
Also Read

Post Name | UP Board Topper Kaise Bane 2025 |
Board Name | UP Baord |
Category | Important |
Exam Date | 24 February to 12 March 2025 |
Time Table Download link | Click Here |
Model Paper Download link | Click Here |
UPMSP Latest News | Click Here |
Official Website | https://upmsp.edu.in/ |
UP Board Topper Kaise Bane 2025
प्यारे विद्यार्थियों यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं में टॉप रैंक हासिल करने के लिये इन Strategy को फॉलो करें। ऐसे कई तरीके यहाँ हैं जिन्हें फॉलो करके ना सिर्फ अच्छे अंक ला सकते हैं बल्कि यूपी बोर्ड टॉपर लिस्ट 2025 (UP Board Topper List) में अपना नाम ला सकते हैं और अपने माता पिता का नाम रौशन कर सकते हैं। चलिए अब बताते हैं यूपी बोर्ड टॉपर कैसे बने.
प्यारे छोटे भाई बहन किसी परीक्षा को पास करने के लिये सबसे पहले हमें उसका सिलेबस जानना होता है। अब जो भाई बहन कक्षा 10वीं में हैं वे UP Board Class 10th Syllabus डाउनलोड करके अपनी नोट बुक में लिख लेंगे। वहीं जो भाई बहन कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं वे UP Board Class 12th Syllabus डाउनलोड करके अपनी नोट बुक में लिख लेंगे।
अगर आपने अपनी परीक्षा का सिलेबस जान लिया मतलब आप अपनी तैयारी शुरू कर चुके हैं। अब आप अपनी परीक्षा की पहली सीढ़ी चढ़ चुके हैं क्योंकि आपने पहला कदम बढ़ा लिया, थोड़ी देर पहले आपको कुछ नहीं जानकारी थी कि कौन सा विषय पढना है अथवा कौन सा नहीं। जब विषय की जानकारी हो गई तो अब आपको सेल्फ मोटिवेशन की जरूरत है इसके लिये किसी योग को करने की जरूरत नहीं है बस अब एक टाइम टेबल बनाना है सभी विषय को कम से कम 1-2 घंटे प्रतिदिन देना है। आप चाहे तो अपने विषय के अनुसार 3 विषय एक दिन में अलग अलग समय में पढना है और 2-3 विषय अगले दिन या आप चाहे तो टॉपिक वाइज भी सेलेक्ट कर सकते हैं। लेकिन अब आप जानेंगे आखिर पढना कैसे है? आपको तो कुछ नहीं आता या आता भी हैं तो तरीका क्या होना चाहिए? इसके लिये अब आगे जानेंगे आखिर कौन है तरीका फॉलो करके आप यूपी बोर्ड के टॉपर बन सकते हैं।
यूपी बोर्ड टॉपर्स करते हैं इन तरीको को फॉलो :-
(1) यूपी बोर्ड सिलेबस की सेल्फ तैयारी करके टॉपर बने
प्यारे स्टूडेंट अभी हमने आपको बताया कि कैसे आपने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिये पहली सीढ़ी चढ़ी है। जी हाँ, सबसे पहले आपको यूपी बोर्ड कक्षा 10 या कक्षा 12 सिलेबस निकालना है। इसके बाद जो विषय से आपने बोर्ड फॉर्म भरा है उसके अकॉर्डिंग टाइम टेबल सेट करें। इतना होने के बाद अगर सेल्फ स्टडी करना चाहते हैं तो अच्छा विकल्प होगा कि विषय चुनें और टॉपिक वाइज दोहराना शुरू करें। अगर कोई टॉपिक न समझ में आये तो YouTube पर भी देख सकते हैं या आप अपने घर में बड़े भाई बहनों से भी पूछ सकते हैं आप चाहे तो हमें फॉलो करके कमेंट भी कर सकते हैं हम आपको अच्छे नोट्स प्रोवाइड करवा देंगे, जो आपकी तैयारी में मदद करेंगे। जो टॉपिक न समझ में आये उसे दो-तीन बार अवश्य देखें इससे वो आने भी लगेगी। गणित जैसे विषय के कठिन प्रश्नो को सॉल्व करें और उन्हें मार्क लगा कर रख लेवें, जब दोहराएं तो उन प्रश्नो को जरूर एक बार और सॉल्व करें जिन्हें आपने मार्क किया था। इस प्रकार आप अपने सिलेबस की सेल्फ तैयारी करके यूपी बोर्ड में अच्छे अंक ला सकते हैं। अब अगला तरीका जानिए –
(2) यूपी बोर्ड मॉडल पेपर और प्रीवियस ईयर पेपर सॉल्व करें
प्रिय भाई बहन अगर आप यूपी बोर्ड में टॉप करना चाहते हैं या तैयारी करके अच्छे अंक से पास होना चाहते हैं तो ये तरीका सबसे बेस्ट है। क्योंकि किसी परीक्षा का अगर मॉडल पेपर आपको मिल जाता है तो आप ये समझ जाते है कि किस तरह का प्रश्न और कितने नम्बर का किस टॉपिक से आता है। इससे परीक्षा की तैयारी करने में आपको काफी मदद मिलती है। पहले आप उस टॉपिक को कवर कर लेते है जो important होते है।
इसीप्रकार अगर आपको यूपी बोर्ड प्रीवियस ईयर पेपर (UP Board Previous Year Paper Class 10 & 12) मिल जाता है तो आपकी तैयारी में काफी बदलाव हो जाता है। क्योंकि आप अब बेहतर लेवल की तैयारी कर पाते है। पिछले वर्ष के पेपर को सॉल्व करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है। और आप ऐसे प्रश्नो को जब परीक्षा में देखते है यूहीं चुटकी बजाते ही सॉल्व कर लेते है।
अक्सर यें प्रश्न किसी न किसी वर्ष में आये हुए ही होते है या उसी तरीके का प्रश्न बार बार पूछा जाता है बस उसमें अंक और कुछ डाटा का बदलाव होता है। इसीलिए यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिये UP Board Model Paper 2025 और UP Baord Previous Year Paper Class 10 & 12 आपकी तैयारी को अच्छा बनता है और आप यूपी बोर्ड के टॉपर बन सकते है। अब अगला तरीका जानने के लिये नीचे पढ़ें.
(3) कोचिंग से तैयारी करके यूपी बोर्ड टॉपर बने
प्यारे भाई बहन अगर आप यूपी बोर्ड में अच्छे अंक से पास होने का UP Board Topper Kaise Bane सोच रहें है तो आपको एक अच्छी कोचिंग जरूर join कर लेना चाहिए। इसके लिये दो तरीके है एक आप ऑनलाइन क्लास लेकर तैयारी कर सकते है और किसी अच्छी कोचिंग में ऑफलाइन भी क्लास ज्वाइन कर सकते है। लेकिन मेरी माने तो ऑफलाइन तरीका सबसे बेस्ट होता है क्यूंकि जिस प्रश्न या टॉपिक में आपको समस्या होगी यहाँ आप पूछ सकते है।
ऑनलाइन क्लास लेने के भी फायदे होते है लेकिन इसमें जब अपने प्रश्न पूछा तुरंत आपको उत्तर नहीं मिलता या उत्तर कहीं से मिल भी हटा है तो कैसे सॉल्व हुआ यें नहीं पता होता या देर से पता चलने पर आपका ध्यान भी विचलित हो जाता है। फिर आपका मन तुरंत किसी जगह भटक जाता है और आप डेमोटिवेट होने लगते है। लेकिन कुछ ऐसे ग्रुप भी होते है जहां पर अच्छे स्टूडेंट होते है जो पढ़ाई और तैयारी समय पर करते है तो वो आपके doubt सॉल्व कर देतें है।
इसीलिए मैं ऑफलाइन कोचिंग को ज्यादा सफल मानता हूँ, यहाँ समय से कोर्स खत्म करके आपकी प्रैक्टिस भी करवाते है और कॉपी लिखने का तरीका भी बताते है साथ में कौन सी मात्रा कब कहाँ लगानी चाहिए सब सिखाते है। अगर आपको नहीं पता कि UP Board Me Copy Kaise Likhe तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जायेगा उसे पढ़ें। एक तरीका यें भी हो सकता है कि आप अपने दोस्तों से पूछ सकते है अथवा आपके घर में या आस पास जो पढ़ें लोग हो, तो वो भी आपके प्रश्न को सॉल्व कर देतें है और समझा भी देतें है। इस प्रकार आप कोचिंग के माध्यम से यूपी बोर्ड के टॉपर बन सकते है।
क्लास नोट्स से तैयारी करके यूपी बोर्ड टॉपर बने
प्रिय दोस्तों अगर वास्तव में आप अपनी परीक्षा को लेकर सीरियस हैं और यूपी बोर्ड के टॉपर बनना चाहते हैं तो यें तरीका काफी अच्छा है। क्योंकि अगर आप अपने स्कूल कॉलेज में या कोचिंग से अथवा सेल्फ स्टडी से कैसे भी स्टडी नोट्स बनाए हैं या किसी टॉपर के नोट्स रखें हैं तो वो यूपी बोर्ड परीक्षा के लिये काफी मदद कर सकती है। अब आपको ये सोचने की जरूरत नहीं हैं कि UP Board Topper Kaise Bane बल्कि अब तो आप कुछ भी कर सकते हो। चलो अब मैं बेस्ट तरीका बताता हूँ कैसे आप अपने स्टडी नोट्स से टॉप कर सकते हैं।
सबसे पहले अपना स्टडी नोट्स एक या दो बार पूरा पढ़ें। इसके बाद जो टॉपिक समझ में न आया हो उसे मार्क कर लेवें अब अपने कोचिंग, स्कूल या दोस्तों से discussion करें। दूसरा तरीका इसे ऑनलाइन भी ढूंढे जब मिल जाएं नोट्स कर लेवें या एक दो बार और सुन लेवें अथवा देख लेवें। इसके बाद UP Board Model Paper नवीनतम डाउनलोड करें इसका भी लिंक इस वेबसाइट पर मिल जायेगा। आप चाहे तो ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद यूपी बोर्ड प्रीवियस ईयर पेपर (UP Board Previous Year Paper) डाउनलोड करके भी देखें और जो प्रश्न न आये उसे अपने टीचर या दोस्तों से पूछें और सॉल्व करें। इसके बाद ज्यादा से ज्यादा टाइम अपने नोट्स से रिवीजन करने में खर्च करें। क्योंकि आपके नोट्स बेहतर समझ में आएंगे।
(5) ऐसे कॉपी लिख कर यूपी बोर्ड टॉपर बने
प्रिय छोटे भाई बहन अगर आप यूपी बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक से पास होने की सोच रहें हैं तो आपको यूपी बोर्ड एग्जाम में कॉपी अच्छे से लिखने भी आना चाहिए। अगर आप नहीं जानते हैं कि UP Board Exam Me Copy Kaise Likhe तो आप इसपर हमने पूरी जानकारी डिटेल में दी है इसे भी पढ़ सकते हैं। हालांकि मैं थोड़ी जानकारी यहाँ भी बता देता हूँ। यूपी बोर्ड एग्जाम में कॉपी लिखने का सबसे अच्छा तरीका होता है साफ सुथरे शब्दों में प्रश्न का उत्तर देना। सबसे पहले पेज पर आपकी परीक्षा से जुड़ी जानकारी जैसे रोल नंबर, विषय, पेपर कोड, परीक्षा पाली, परीक्षा का दिन, परीक्षा का दिन इत्यादि की जानकारी होती है जो बिल्कुल साफ साफ शब्दों में लिखें क्यूंकि मूल्यांकन के समय आपके अंक, रोल नम्बर पर जुड़ेंगे। अब कॉपी के पहले page के अन्दर की तरफ आपको एक लाइन ऊपर से नीचे खींच लेनी है जो बायीं तरफ होगी। इसके बाद पहले प्रश्न का उत्तर या उस प्रश्न का उत्तर पहले देना है जो आपको अच्छे से पता है। ताकि एग्जामनर जब आपकी कॉपी चेक करें तो उसे शुरू में ही गलती न दिखे। इसके बाद सभी प्रश्नो का उत्तर एक एक करके देना है और क्रम संख्या जरूर लिखना है कि आप किस प्रश्न का उत्तर दें रहें है। साथ ही प्रश्न में क्या पूछा गया है उसकी हेडिंग काले पेन से लिखनी है। उत्तर देतें समय जहां भी जरूरत पड़े हेडिंग डालें और हाईलाइट करने के लिये नीचे काले पेन से मार्क करें इससे प्रश्न का मुख्य उत्तर होगा एग्जामनर उसे देख कर अच्छे अंक देगा। अपनी हैंड राइटिंग अच्छी करने के लिये नियमित लेख लिखें। अगर आप नहीं जानते है कि UP Board Copy Check Kaise Hoti Hai तो इसपर भी आर्टिकल मिल जायेगा आप पढ़ सकते है।
नीचे आपके लिये important link दिए है इससे जुड़ जाईये। यूपी बोर्ड से सम्बन्धित जो भी खबर आती है यहाँ दी जाती है।
Our Social Media | Link (follow) |
Facebook Page | Click Here![]() |
Instagram Page | Available Soon |
Telegram Channel | Join Us![]() |
Whatsapp Channel | Follow Us![]() |
Follow Us![]() | |
Twitter (X) | Available Soon |
यूपी बोर्ड टॉपर कैसे बने?
यूपी बॉर्ड टॉपर बनने के लिये आपको नियमित अच्छे से लिखने का अभ्यास करना चाहिए। यूपी बॉर्ड सिलेबस के अकॉर्डिंग तैयारी करनी चाहिए। पिछले वर्ष के पेपर सॉल्व करने चाहिए इसके अलावा नवीनतम मॉडल पेपर के आधार पर अभ्यास करें और जो टॉपिक कमजोर हो उसे बार बार दोहराएं और ज्यादा समय दें। गणित, अंग्रेजी और विज्ञान पर ज्यादा फोकस होकर अध्ययन करें।
यूपी बोर्ड मॉडल पेपर कहाँ से डाउनलोड करें?
यूपी बोर्ड मॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिये यूपी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं और मॉडल पेपर के विकल्प का चयन करके वहां से अपनी कक्षा और विषय देख कर मॉडल पेपर डाउनलोड करें।
यूपी बोर्ड रिजल्ट कब आएगा?
यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार लम्बे समय से कर रहें है तो आपका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जल्द जारी होने वाला है। यूपी बोर्ड का रिजल्ट 25 अप्रैल से 20 मैं बीच कभी भी आ सकता है। इसके लिये नियमित ऑफिसियल वेबसाइट चेक करते रहें।